निसार खान बने पाक के गृह मंत्री
इसलामाबादः पाकिस्तान की नयी सरकार ने देश में फैली कानून व्यवस्था की समस्या और तालिबान विद्रोहियों से निबटने के लिए चौधरी निसार अली खान को गृह मंत्री और देश में बढ़ती बिजली की किल्लत को दूर करने का जिम्मा देते हुए ख्वाजा आसिफ को देश का नया ऊर्जा मंत्री बनाया है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के […]
इसलामाबादः पाकिस्तान की नयी सरकार ने देश में फैली कानून व्यवस्था की समस्या और तालिबान विद्रोहियों से निबटने के लिए चौधरी निसार अली खान को गृह मंत्री और देश में बढ़ती बिजली की किल्लत को दूर करने का जिम्मा देते हुए ख्वाजा आसिफ को देश का नया ऊर्जा मंत्री बनाया है.
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 25 सदस्यीय मंत्रिमंडल द्वारा शुक्रवार को शपथ ग्रहण के काफी देर बाद सेना के करीबी माने जानेवाले रावलपिंडी क्षेत्र के दिग्गज नेता खान को गृह मंत्री बनाया गया. इन दिनों पूरा पाकिस्तान रोजाना 20 घंटों तक की भारी बिजली कटौती से जूझ रहा है और ऐसे में महत्वपूर्ण माने जा रहे जल एवं ऊर्जा मंत्रलय का जिम्मा पूर्व बैंकर रहे आसिफ को सौंपा गया है.
मंत्रिमंडल प्रभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जाहिद हमीद को कानून एवं न्याय मंत्रलय, शाहिद खाकान अब्बासी को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन, अब्दुल कादिर बलूच को राज्य एवं सीमांत क्षेत्र, इसहाक डार को वित्त एवं राजस्व, ख्वाजा साद रफीक को रेल, गुलाम मुर्तजा जटोई को उद्योग एवं निर्माण, बिजिर्स ताहिर को कश्मीर और गिलगिट मामले, परवेज राशिद को सूचना एवं प्रसारण, कामरान माइकल को बंदरगाह एवं जहाजरानी और सदररुद्दीन रशीदी को प्रवासी पाकिस्तानीयों के मामलों का मंत्री बनाया गया है. राज्य मंत्रियों में मियां बलीग उर रहमान को शिक्षा विभाग, खुर्रम दस्तगीर खान को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उसमान इब्राहीम को आवास एवं निर्माण कार्य विभाग, शेख अफताब अहमद को संसदीय मामले, जाम कमाल खान को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन, अब्दुल हकीम बलूच को रेल, अनुशा रहमान खान को सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार, सायरा अफजल तरार को स्वास्थ्य विज्ञान नियमन एवं समन्वय और पीर मोहम्मद अमीन उल हस्नात को धार्मिक मामलों का राज्य मंत्री बनाया गया है.
मंत्रिमंडल प्रभाग ने यह भी बताया कि पूर्व मंत्री सरताज अजीज को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों का प्रधानमंत्री का सलाहकार और कैप्टन (सेवानिवृत्त) सुजात अजीम को उड्डयन मामलों का प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है. पीएमएल-एन के नेता सनाउल्ला जेहरी और पूर्व राजनयिक तारिक फातमी को प्रधानमंत्री का विशेष सहायक नियुक्त किया गया है.