बगदाद में कार विस्फोट, 41 की मौत
बगदाद: बगदाद के शिया इलाके में कार बम विस्फोट से 41 लोगों की मौत हो गयी है. घटना की पुष्टी करते हुए इराकी अधिकारियों ने कहा कि घटना में 41 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग घायल है.सूत्रों के अनुसार पहला हमला दो बार हुआ आज शाम को शहर के पूर्व […]
बगदाद: बगदाद के शिया इलाके में कार बम विस्फोट से 41 लोगों की मौत हो गयी है. घटना की पुष्टी करते हुए इराकी अधिकारियों ने कहा कि घटना में 41 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग घायल है.सूत्रों के अनुसार पहला हमला दो बार हुआ आज शाम को शहर के पूर्व में सद्र सिटी के बाजार में हुआ जिसमें 31 लोगों की मौत हो गयी और 34 जख्मी हो गये.बाद में रात में विस्फोटकों से लदी एक और कार पडोस के उर इलाके में फट गयी जिसमें 11 और लोग मारे गये. यह इलाका भी शिया बहुल है.