15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइव रॉकेट लांचः भारतीय चैनल का वीडियो वायरल

यरुशलम: एनडीटीवी ने गाजा के रिहायशी इलाके से हमास के रॉकेट दागे जाने का एक सनसनी फैला देने वाला वीडिया दिखाया है. इसमें भारतीय पत्रकार ने दिखाया है कि किस तरह टेंट के अंदर रॉकेट असेंबल किया जाता है. फिर उसे लांच किया जाता है. गाजा के रिहायशी इलाके से हमास के रॉकेट दागे जाने […]

यरुशलम: एनडीटीवी ने गाजा के रिहायशी इलाके से हमास के रॉकेट दागे जाने का एक सनसनी फैला देने वाला वीडिया दिखाया है. इसमें भारतीय पत्रकार ने दिखाया है कि किस तरह टेंट के अंदर रॉकेट असेंबल किया जाता है. फिर उसे लांच किया जाता है. गाजा के रिहायशी इलाके से हमास के रॉकेट दागे जाने को लेकर एक भारतीय चैनल की ओर से प्रसारित वीडियो इस्राइल की सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

एनडीटीवी ने कल एक वीडियो प्रसारित करते हुए यह दावा किया था कि हमास के सदस्य होटल और दूसरी इमारतों के बीच के एक रिहायशी इलाके में रॉकेट तैयार कर रहे हैं और दाग रहे हैं.

वीडियो में दिखाया गया है कि इस चैनल का संवाददाता मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रहा है, लेकिन दूसरे विदेशी पत्रकार यह कहते हुए उसे रोक देते हैं कि इस्राइली हमला हो सकता है. इस वीडियो के आधार पर सोशल मीडिया में हमास और गाजा के दूसरे संगठनों के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया हो रही है.

नीर नामक एक व्यक्ति ने व्हाट्स ऐप के जरिए इस वीडियो को दूसरे लोगों के साथ साझा करते हुए लिखा है, ‘‘अब उन्हें क्या कहना है..यह आरोप हम नहीं लगा रहे हैं..इस्राइल ने खुद का बचाव किया है और हमास ने अंतरराष्ट्रीय सहानुभूति हासिल करने के लिए खुद के लोगों को बलि का बकरा बनाया.’’ भारतीय मूल के नाओर ने लिखा है, ‘‘मुझे भारतीय चैनल पर गर्व है जिसने यह रिपोर्ट दिखाई.

उन्होंने गाजा में दुर्भाग्यपूर्ण तबाही का वीडियो भी दिखाया, लेकिन दूसरी तरफ जो हो रहा है उसे नहीं छिपाने का साहस भी दिखाया. अधिकांश विदेशी पत्रकारों ने इसे नजरअंदाज कर दिया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें