9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएच17 त्रासदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय शोक

मेलबर्न:ऑस्‍ट्रेलिया ने एमएच 17 त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धंजली देते हुए आज देश में राष्‍ट्रीय शोक दिवस घोषित किया. इसके एक दिन पहले ही विशेषज्ञों ने विद्रोहियों के नियंत्रण वाले यूक्रेन में खराब सुरक्षा स्थिति के चलते शवों के अवशेषों की खोज के लिए चलाए जा रहे अभियान को निलंबित कर दिया है. […]

मेलबर्न:ऑस्‍ट्रेलिया ने एमएच 17 त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धंजली देते हुए आज देश में राष्‍ट्रीय शोक दिवस घोषित किया. इसके एक दिन पहले ही विशेषज्ञों ने विद्रोहियों के नियंत्रण वाले यूक्रेन में खराब सुरक्षा स्थिति के चलते शवों के अवशेषों की खोज के लिए चलाए जा रहे अभियान को निलंबित कर दिया है.

सेंट पैट्रिक कैथेड्रल में आयोजित स्मृति कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टोनी एबोट, विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन, प्रतिष्ठित लोगों और पीडितों के परिवारों ने शिरकत की.इस दिवस के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुका दिए गए.

मलेशिया एयरलाइंस के बोइंग 777 में अमस्टर्डम से कुआलालंपुर के लिए जा रहे 298 लोगों में 38 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक और निवासी थे. इस विमान को यूक्रेन में मार गिराया गया था.घटना में विमान में इसमें सवार सभी 298 लोग मारे गए थे.

ऐसा माना जाता है कि एमएच 17 विमान को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल द्वारा विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके से दागा गया था.

एमएच 17 के मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए एबोट ने कहा कि यह समय अपराध का फैसला करने का नहीं, बल्कि मृतकों को सम्मान देने और जीवित लोगों के साथ दुख व्यक्त करने का है.

उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें वापस नहीं ला सकते लेकिन मानवीय तौर पर हम उन्हें जितना घर ला सकते हैं, उतना लेकर आएंगे उन्‍होंने कहा हम आज शोकसंतप्त लोगों के प्रति खुद को दोबारा समर्पित करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें