पाकिस्तान में 14 बिजली परियोजनाएं लगाएगा चीन
इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि चीन, पाकिस्तान में 14 बिजलीघरों का निर्माण करेगा ताकि यहां बिजली संकट को समाप्त किया जा सके.शरीफ का यह बयान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की इस महीने की संभावित यात्र से पहले आया है.एक बयान में शरीफ ने कहा है, ‘परियोजनाएं पर काम तत्काल शुरु हो […]
इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि चीन, पाकिस्तान में 14 बिजलीघरों का निर्माण करेगा ताकि यहां बिजली संकट को समाप्त किया जा सके.शरीफ का यह बयान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की इस महीने की संभावित यात्र से पहले आया है.एक बयान में शरीफ ने कहा है, ‘परियोजनाएं पर काम तत्काल शुरु हो जाएंगी और 2017-18 तक परिचालन में होंगी.’ इन 14 परियोजनाओं की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 10,400 मेगावाट होगी और इससे पाकिस्तान की बिजली मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी.