वाशिंगटन:पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 14 अगस्त को विपक्षी दलों की सरकार विरोधी रैली हुयी थी. इसको देखते हुये अमेरिका ने अपने नागरिकों को हिदायत दी है कि वे पाकिस्तान की गैर जरूरी यात्राओं से बचें.
विदेश विभाग ने कहा कि पाकिस्तान में कई विदेशी एवं घरेलू आतंकवादी समूहों से अमेरिकी नागरिकों को खतरा है.
इसमें कहा गया कि पूरे देश में आतंकवादी लगातार नागरिक, सरकारी एवं विदेशी प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं. इनमें सैन्य प्रतिष्ठानों और हवाई अड्डों जैसे भारी सुरक्षा से लैस स्थलों पर होने वाले सशस्त्र हमले शामिल हैं.
विदेश विभाग के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने विशेषकर बड़े शहरों में कडे सुरक्षा उपाय किए हुए हैं.सूचनाओं के अनुसार आतंकवादी समूह लगातार अमेरिकी एवं पश्चिमी देशों के नागरिकों के रहने या जुटने की जगहों पर हमले की फिराक में लगे हुए हैं.यात्रा चेतावनी में कहा गया कि आतंकवादी एवं आपराधिक समूह लगातार फिरौती के लिए अपहरण कर रहे हैं.
विदेश विभाग ने कहा, अमेरिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आम हैं और वह हिंसक हो सकते हैं. पाकिस्तान में अमेरिकी नागरिकों को सभी विरोध प्रदर्शनों और भीड़-भीड़ से बचने की गंभीर सलाह दी जाती है.