तेहरान विमान हादसे में 40 की मौत

तेहरान: ईरान के तेहरान में आज सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. जिसमें 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार ईरान के तेहरान के पास विमान उड़ान के कुछ ही देर बाद क्रैश कर गया. बताया जा रहा है कि विमान में कुल 40 लोग सवार थे. ईरान के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 12:13 PM

तेहरान: ईरान के तेहरान में आज सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. जिसमें 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार ईरान के तेहरान के पास विमान उड़ान के कुछ ही देर बाद क्रैश कर गया. बताया जा रहा है कि विमान में कुल 40 लोग सवार थे.

ईरान के एक सरकारी न्‍यूज एजेंसी की खबर के अनुसार विमान के इंजन में खराबी आ जाने से यह हादसा हुआ. एजेंसी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से ईरान में विमान हादसा बढ़ गयी है. बताया जा रहा है कि ईरान ने कई वर्षों से नया विमान नहीं खरीदा है.

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया है. क्रैश विमान से मृत लोगों को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है. हालांकि इस हादसे में अभी तक ईरानी सरकार की ओर से मृतकों की संख्‍या की कोई पुष्टि नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version