इस्राइल, फलस्तीन ने 72 घंटे के नया संघर्ष विराम स्वीकार किया

गाजा-यरुशलम: गाजा में शांति बहाल करने के लिए सरकार युद्धविराम को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गयी है.गाजा संकट को खत्म कर स्थायी शांति बहाल करने के प्रयासों के बीच इस्राइल और फलस्तीन संगठन हमास ने आज कहा कि उन्होंने इस्राइल के साथ 72 घंटे के नए संघर्ष विराम से जुडे मिस्र के प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 7:16 AM

गाजा-यरुशलम: गाजा में शांति बहाल करने के लिए सरकार युद्धविराम को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गयी है.गाजा संकट को खत्म कर स्थायी शांति बहाल करने के प्रयासों के बीच इस्राइल और फलस्तीन संगठन हमास ने आज कहा कि उन्होंने इस्राइल के साथ 72 घंटे के नए संघर्ष विराम से जुडे मिस्र के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

इस्राइल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस्राइल ने 72 घंटे के नए संघर्ष विराम से जुडे मिस्र के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.’’ काहिरा में हमास के वार्ताकार इज्जत अल राशिक ने भी कहा है कि फलस्तीनियों को संघर्ष विराम स्वीकार है.समाचार चैनल अल अरबिया के अनुसार एक अन्य फलस्तीनी अधिकारी ने भी संघर्ष विराम की पुष्टि की है. इससे पहले इस्राइली तथा फलस्तीनी दोनों पक्षों ने चेतावनियां जारी की थीं.

करीब एक महीने के संघर्ष में 2000 से अधिक फलस्तीनी और 67 इस्राइली मारे गए. इसके अलावा लगभग 10,000 लोग घायल हो गए.अमेरिकी हमलों के बाद कुर्द लडाके आगे बढे अरबिल: अमेरिका के हवाई हमले की मदद से इराकी कुर्द लडाके आगे बढे हैं और जेहादी लडाकों के कब्जे से दो कस्बों को मुक्त करा लिया है.

अमेरिकी लडाकू और ड्रोन विमानों ने लगातार तीसरे दिन बमबारी की. कुर्द लडाकों के प्रवक्ता हलगोर्ड हेकमत ने बताया, ‘‘लडाकों ने मकमूर और ग्वेर को मुक्त करा लिया है.’’ एक और अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि कुर्द सुरक्षा बलों ने दो कस्बों को इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के नियंत्रण से मुक्त कराया है.

Next Article

Exit mobile version