13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक में नयी सरकार के समर्थन के लिए तैयार अमेरिका

वाशिंगटन: इराक में जारी हिंसा पर अमेरिका अपनी विशेष नजर रख रहा है. साथ ही अमेरिका इराक की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. अमेरिका ने आज कहा कि वह बगदाद में एक नयी और समावेशी सरकार का समर्थन करने के लिए तैयार है. यह समर्थन खासतौर पर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से […]

वाशिंगटन: इराक में जारी हिंसा पर अमेरिका अपनी विशेष नजर रख रहा है. साथ ही अमेरिका इराक की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. अमेरिका ने आज कहा कि वह बगदाद में एक नयी और समावेशी सरकार का समर्थन करने के लिए तैयार है. यह समर्थन खासतौर पर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से लडने के लिए होगा.

विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मेरी हर्फ ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि ऐसी नई और समावेशी सरकार देश को आईएसआईएल के खिलाफ एकजुट करने, क्षेत्र में दूसरे देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन जुटाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है.’’उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका इराक में स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है और इराकी नेताओं के संपर्क में है. इराकी संविधान के संरक्षक के रुप में राष्ट्रपति फुआद मैसूम की भूमिका का अमेरिका पूर्ण समर्थन करता है.’’हर्फ की ओर से यह टिप्पणी इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति मैसूम के खिलाफ ‘‘संवैधानिक उल्लंघन’’ के लिए कानूनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी.

अप्रैल के चुनावों में अधिकतर सीटें जीतने वाले अल-मलिकी के गठबंधन ने नये राष्ट्रपति पर आरोप लगाया है कि वह देश के सबसे बडे संसदीय ब्लॉक से प्रधानमंत्री का नाम तय करने की समयसीमा की उपेक्षा कर रहे हैं. इस समयसीमा का अंतिम दिन कल था.हर्फ ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री के चयन की प्रक्रिया का समर्थन करते हैं, जो राष्ट्रीय आम सहमति बनाकर और एक समावेशी तरीके से शासन कर इराकी जनता की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व कर सकता है. हम संवैधानिक या न्यायिक प्रक्रिया पर दबाव बनाने या उसे तोड मरोडकर नतीजे हासिल करने के प्रयासों को खारिज करते हैं.’

’इस बीच, अमेरिकी सैन्य विमानों ने इराक के सिंजर पर्वत पर फंसे हजारों धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए चौथी बार भोजन और पानी गिराया.यजीदी अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों परिवार बिना भोजन-पानी के सिंजर पर्वत पर फंसे हैं. ये लोग इस्लामिक स्टेट के हिंसक लडाकों से बचकर यहां आए हैं.

अब तक इराक की सरकार के साथ मिलकर अमेरिकी सेना के विमान भोजन के 74 हजार से ज्यादा पैकेट और 15 हजार गैलन से ज्यादा पेयजल यजीदी समुदाय के लोगों को आपात मदद के तौर पर उपलब्ध करा चुके हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा अमेरिका ने इराक के कुर्द शहर अरबिल से अपने कर्मचारियों को निकाला भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें