अफ्रीका में इबोला वायरस से मरने वालों की संख्‍या 1000 के पार

डकार: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला से मरने वालों की संख्या 1,000 के पार पहुंच गयी है. संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने जारी समाचार विज्ञप्ति में बताया है कि इससे 1,013 लोगों की मौत हो चुकी है. गुयेना , लाइबेरिया, सियरा लियोन और संभवत: नाइजीरिया इसकी चपेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 4:09 PM

डकार: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला से मरने वालों की संख्या 1,000 के पार पहुंच गयी है. संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने जारी समाचार विज्ञप्ति में बताया है कि इससे 1,013 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुयेना , लाइबेरिया, सियरा लियोन और संभवत: नाइजीरिया इसकी चपेट में है. प्रशासन ने बीमारी के 1848 संदिग्ध, संभावित या पुष्ट मामले रिकार्ड किये गए हैं. इससे तेज बुखार, उल्टी और रक्तस्राव होता है. सबसे पहले इसकी पहचान गुयेना में मार्च में हुयी लेकिन संभवत: यह इससे पहले आरंभ हुआ था.

डब्लूएचओ के संशोधित आंकडे के मुताबिक, 7 से 9 अगस्त के दौरान 52 और लोगों की मौत हुयी तथा 69 और लोग इससे प्रभावित हुए. इबोला बेहद जानलेवा है और इस बीमारी के लिए कोई लाइसेंस प्राप्त टीका या उपचार नहीं है लेकिन अब तक प्रभावित तीन लोगों को प्रायोगिक तौर पर दवाई दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version