इसलामाबाद में रैली पर रोक
रैली निकालने पर अड़े कादरी व इमरान इसलामाबाद : पाकिस्तान में इमरान खान और मौलाना ताहिर उल कादरी की गुरुवार को प्रस्तावित रैलियों पर बुधवार को ग्रहण लग गया, जब लाहौर हाइकोर्ट की फुल बेंच ने एक आदेश जारी कर इसे ‘असंवैधानिक’ करार दे दिया. इसके तहत पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआइ) या पाकिस्तान अवामी […]
रैली निकालने पर अड़े कादरी व इमरान
इसलामाबाद : पाकिस्तान में इमरान खान और मौलाना ताहिर उल कादरी की गुरुवार को प्रस्तावित रैलियों पर बुधवार को ग्रहण लग गया, जब लाहौर हाइकोर्ट की फुल बेंच ने एक आदेश जारी कर इसे ‘असंवैधानिक’ करार दे दिया. इसके तहत पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआइ) या पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) न कोई रैली निकाल सकेंगे, न प्रदर्शन कर सकेंगे.
शांतिपूर्ण धरना भी नहीं दे सकेंगे. हालांकि, कोर्ट ने पीएटी प्रमुख डॉ ताहिर उल कादरी की गिरफ्तारीवाली याचिका खारिज कर दी. उधर, पीटीआइ के नेता शिरीन मजारी ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उनकी पार्टी रैली निकालेगी. पीटीआइ के वकील अहमद ओवैस ने कोर्ट के बाहर संवाददाताओं से कहा कि इमरान खान का मार्च असंवैधानिक नहीं है.
लाहौर हाइकोर्ट ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होनेवाले ‘आजादी मार्च’ पर रोक लगाने के लिए जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया.
इससे पूर्व, सरकार ने टकराव की आशंका के बीच इसलामाबाद को तीन महीने के लिए सेना के हवाले कर दिया. सरकारी प्रतिष्ठानों, संवेदनशील स्थानों पर सेना के जवान तैनात कर दिये. कई हिस्सों में मोबाइल, वायरलेस, इंटरनेंट सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दी. नवाज शरीफ सरकार ने टकराव टालने के लिए पिछले दरवाजे से भी प्रयास किये.
साथ ही चेतावनी दी कि पाकिस्तान को सोमालिया, इराक या लीबिया नहीं बनने देंगे. प्रदर्शनों से पहले सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए हुई एक बैठक में गृह मंत्रलय ने फैसला किया कि हिंसा करनेवालों से सख्ती से निपटा जायेगा.
गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा, ‘जो पुलिस को कमजोर कर रहे हैं, अपने ही लोगों को शहीद कर रहे हैं, सिर कलम कर रहे हैं, को इसलामाबाद शहर में खुला नहीं छोड़ा जा सकता.’
सरकार को बेदखल करने की मांग : कनाडा में रहनेवाले मौलाना कादरी शरीफ सरकार को बेदखल करने की मांग करते हुए ‘इंकलाब मार्च’ निकालेंगे. उनका आरोप है कि यह सरकार गरीब विरोधी नीतियां चला रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है.
पाक सरकार इमरान से संपर्क करने की कोशिश में
इमरान की रैली रद्दा कराने के उद्देश्य से सरकार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है. एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनावों में धांधली की जांच की इमरान की बड़ी मांग स्वीकार कर ली. उधर, इमरान ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए शरीफ के प्रस्ताव को काफी देर से आया करार दिया और कहा कि वह रैली निकालेंगे. वहीं पीटीआइ के नेता जावेद हाशमी प्रदर्शन से दूर रहेंगे.