चैट शो का तीसरा दौर प्रसारित नहीं होगा

लॉसएंजिलिस : अमेरिका में प्रसारित रोस मैथ्यु का चैट शो ‘हेलो रोस’ अब और नहीं चलेगा. द् रैप की खबर के अनुसार देर रात प्रसारित होने वाले चैट शो का तीसरा दौर प्रसारित नहीं किया जायेगा.पिछले साल चैनल ‘ई’ पर सितम्बर में शुरु हुये ‘हेलो रोस’ शो में अतिथियों के साथ पॉप कल्चर इवेंट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2014 11:19 AM

लॉसएंजिलिस : अमेरिका में प्रसारित रोस मैथ्यु का चैट शो ‘हेलो रोस’ अब और नहीं चलेगा. द् रैप की खबर के अनुसार देर रात प्रसारित होने वाले चैट शो का तीसरा दौर प्रसारित नहीं किया जायेगा.पिछले साल चैनल ‘ई’ पर सितम्बर में शुरु हुये ‘हेलो रोस’ शो में अतिथियों के साथ पॉप कल्चर इवेंट पर चर्चा होती है. मैथ्यु जैसन केनेडी और मारिया मेनौनोस के साथ ‘लाइव फ्रोम ई’ के पैनेलिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं.पॉप कल्चर राउंड टेबल शो ‘ लाइव फ्रॉम ई’ अब प्राइम टाइम में धमाल मचायेगी. ‘लाइव फ्रॉम ई’ आठ सितम्बर से शुरु होने जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version