शरीफ के साथ आखिरी मुकाबले के लिए तैयार हुं : इमरान खान
इस्लामाबाद : मुस्लिम धर्मगुरु ताहिर उल कादरी द्वारा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद विपक्षी नेता इमरान खान ने आज कहा कि वह अपने हजारों समर्थकों के साथ नवाज शरीफ के खिलाफ आखिरी मुकाबले के लिए तैयार हैं जो ‘चुनावी मैच फिक्सिंग’ में शामिल रहे हैं. वर्ष 1992 के क्रिकेट […]
इस्लामाबाद : मुस्लिम धर्मगुरु ताहिर उल कादरी द्वारा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद विपक्षी नेता इमरान खान ने आज कहा कि वह अपने हजारों समर्थकों के साथ नवाज शरीफ के खिलाफ आखिरी मुकाबले के लिए तैयार हैं जो ‘चुनावी मैच फिक्सिंग’ में शामिल रहे हैं.
वर्ष 1992 के क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले खान ने पीएमएल-एन सरकार को चेतावनी दी है कि यदि शरीफ पद छोडने से इनकार करते हैं तो उनके समर्थक यहां कडी सुरक्षा वाले ‘रेड जोन’ में घुस जाएंगे. शरीफ एक साल से अधिक समय से सत्ता में हैं.
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष खान ने कहा कि आज आखिरी मुकाबला होगा जो पाकिस्तान के इतिहास में निर्णायक दिन होगा.
क्रिकेटर से नेता बने खान ने ट्वीट किया, ‘‘लोग जानते हैं कि शरीफ चुनाव अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ 2013 के चुनावी मैच फिक्सिंग में शामिल रहे हैं. वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे.’’
गौरतलब है कि 2013 के आमचुनाव में शरीफ ने 342 में 190 सीट हासिल की थी. खान की पार्टी को 34 सीटें मिली थी और वह तीसरी सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरी थी. लेकिन उन्होंने दावा किया था कि उनकी पार्टी को कई और सीटें मिलनी चाहिए थी.