इबोला से बचाव के लिए श्रीलंका ने चार अफ्रीकी देशों के पर्यटकों की वीजा पर लगाई रोक

कोलंबो: श्रीलंका सरकार ने देश में इबोला महामारी फैलने से रोकथाम करने के लिए चार अफ्रीकी देशों के पर्यटकों के लिए आगमन पर वीजा की सुविधा पर फिलहाल रोक लगा दी है. वहां के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी सूचना देते हुए बताया कि आगमन पर वीजा पाने का विशेषाधिकार नाईजीरिया, लाईबेरिया, सियरा लियोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 6:10 PM

कोलंबो: श्रीलंका सरकार ने देश में इबोला महामारी फैलने से रोकथाम करने के लिए चार अफ्रीकी देशों के पर्यटकों के लिए आगमन पर वीजा की सुविधा पर फिलहाल रोक लगा दी है.

वहां के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी सूचना देते हुए बताया कि आगमन पर वीजा पाने का विशेषाधिकार नाईजीरिया, लाईबेरिया, सियरा लियोन और गिनी के लिए तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि अगले नोटिस तक यह रोक जारी रहेगी. हालांकि इन देशों के लोग अब विदेशों में श्रीलंका के दूतावासों के जरिए वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इबोला मरीज को भयंकर ज्वर होता है तथा सबसे खतरनाक मामलों में तो खूब रक्तस्राव होता है एवं वह रुकता ही नहीं. यह शारीरिक द्रव के माध्यम से फैलता है. ऐसे लोग जो मरीज की देखभाल करते हैं, उन पर इसका जोखिम अधिक होता है.

Next Article

Exit mobile version