इमरान की पार्टी के सांसदों ने नेशनल असेंबली से इस्तीफा दिया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में राजनीतिक संकट आज नाटकीय तरीके से और गहरा गया तथा विपक्षी नेता इमरान खान की पार्टी के सांसदों ने नेशनल असेंबली से सामूहिक इस्तीफा देकर सरकार पर दबाव बढा दिया. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गद्दी छोडने की मांग के साथ संसद का घेराव करते हुए जारी विरोध प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 10:09 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में राजनीतिक संकट आज नाटकीय तरीके से और गहरा गया तथा विपक्षी नेता इमरान खान की पार्टी के सांसदों ने नेशनल असेंबली से सामूहिक इस्तीफा देकर सरकार पर दबाव बढा दिया.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गद्दी छोडने की मांग के साथ संसद का घेराव करते हुए जारी विरोध प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ :पीटीआई: पार्टी के नेताओं शाह महमूद कुरैशी और आरिफ अल्वी ने पार्टी के सभी 34 सांसदों के इस्तीफे नेशनल असेंबली के स्पीकर के दफ्तर में जमा किये जिनमें इमरान खान का इस्तीफा शामिल है.

हालांकि इन इस्तीफों से सरकार की स्थिरता पर कोई फर्क नहीं पडेगा जिसे बहुमत प्राप्त है. 342 सदस्यीय सदन में पीएमएल-एन के 190 सदस्य हैं. खान की पीटीआई नेशनल असेंबली में तीसरी सबसे बडी पार्टी है.

पाकिस्तान में सरकार विरोधी प्रदर्शन दूसरे हफ्ते में पहुंच गये हैं और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान तथा तेजतर्रार मौलाना ताहिरल कादरी के हजारों समर्थक यहां संसद भवन के बाहर डेरा डाले हुए हैं. बुधवार को एक दौर की बातचीत के बाद दोनों प्रदर्शनकारी समूहों ने सरकार से बातचीत रोक दी है.

इस्तीफे देने के बाद पीटीआई नेताओं ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों तथा प्रांतीय विधानसभाओं से उसके जनप्रतिनिधियों के इस्तीफों के संबंध में आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए पार्टी की कोर समिति की बैठक बुलाई.

Next Article

Exit mobile version