गाजा में हिंसा समाप्त कराने में जुटे यूरोपीय देश

संयुक्त राष्ट्र:ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने छह हफ्ते से जारी हिंसा को खत्म करने के प्रयासों के तहत गाजा पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक नये प्रस्ताव के महत्वपूर्ण बिंदु आगे किये हैं. यूरोपीय देशों की यह पहल ऐसे समय आयी है जब लड़ाई छठे सप्ताह में पहुंच गयी है और जब इस्नइल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 7:13 AM

संयुक्त राष्ट्र:ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने छह हफ्ते से जारी हिंसा को खत्म करने के प्रयासों के तहत गाजा पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक नये प्रस्ताव के महत्वपूर्ण बिंदु आगे किये हैं. यूरोपीय देशों की यह पहल ऐसे समय आयी है जब लड़ाई छठे सप्ताह में पहुंच गयी है और जब इस्नइल ने हमास के तीन कमांडरों को हवाई हमलों में मार गिराया है. यह प्रयास ऐसे समय किया गया है जब मिस्र के नेतृत्ववाली लड़खड़ाती शांति वार्ता ढहने के कगार पर है.

दो पृष्ठ के दस्तावेज में तत्काल एवं स्थायी युद्धविराम का आह्वान किया गया है जिससे कि गाजा से इस्नइल में रॉकेट दागे जाने और गाजा पट्टी में इस्नइल का सैन्य अभियान खत्म हो सके. इसमें इस्नइली नाकेबंदी हटाये जाने और संघर्षविराम के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए एक तंत्र स्थापित किये जाने तथा गाजा पट्टी में सामान की आवाजाही पर नजर रखे जाने की बात कही गयी है. राजनयिकों ने कहा कि यह कदम 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में समझौते पर पहुंचने के प्रयासों पर केंद्रित है.

Next Article

Exit mobile version