परीक्षण उडान के दौरान स्पेस एक्स रॉकेट में विस्फोट

वाशिंगटन : स्पेस एक्स के एक रॉकेट में परीक्षण के दौरान हवा के बीचोंबीच ही विस्फोट हो गया. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.कंपनी ऐसा अंतरिक्ष यान तैयार करने में जुटी है, जो पृथ्वी पर वापस लौट सकता है और दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है. यह रॉकेट एफ9आर परीक्षण वाहन का ही तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 12:06 PM

वाशिंगटन : स्पेस एक्स के एक रॉकेट में परीक्षण के दौरान हवा के बीचोंबीच ही विस्फोट हो गया. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.कंपनी ऐसा अंतरिक्ष यान तैयार करने में जुटी है, जो पृथ्वी पर वापस लौट सकता है और दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है. यह रॉकेट एफ9आर परीक्षण वाहन का ही तीन ईंजन वाला प्रतिरुप था, जो स्पेस एक्स के ग्रासहॉपर प्रारुप की अगली कडी है.

कंपनी ने कल जारी बयान में कहा, ‘‘उडान के दौरान वाहन में एक कमी पाई गई और वाहन के टर्मिनेशन सिस्टम ने स्वत: ही इस अभियान को खत्म कर दिया.’’ कंपनी ने यह भी कहा कि इस परीक्षण के दौरान संघीय उड्डयन प्रशासन का एक प्रतिनिधि मौजूद था. कंपनी अन्य परीक्षण करने से पहले उडान के रिकॉडरें की जानकारी की समीक्षा करने की योजना बना रही है ताकि समस्या की वजह को समझा जा सके.

स्पेस एक्स वर्ष 2017 से पहले अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाने वाली पहली व्यवसायिक कंपनी बनने के लिए बोइंग, सिएरा नेवादा और ब्लू ओरिजिन के साथ स्पर्धा कर रही है. तब तक विश्व के अंतरिक्ष यात्रियों को रुसी सोयूज अंतरिक्ष यान पर निर्भर रहना होगा, जिसमें एक सीट की लागत 7 करोड डॉलर है.

Next Article

Exit mobile version