भारत के जवाबी कार्रवाई से पाकिस्‍तान पस्‍त, DGMO बैठक की मांग की

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि सीमा पर जारी तनाव और गोलीबारी की घटनाओं के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) के बीच वार्ता होनी चाहिए. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलों पर पाकिस्तान के सलाहकार सरताज अजीज ने ‘बिना किसी उकसावे’ की बीएसएफ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 7:31 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि सीमा पर जारी तनाव और गोलीबारी की घटनाओं के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) के बीच वार्ता होनी चाहिए. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलों पर पाकिस्तान के सलाहकार सरताज अजीज ने ‘बिना किसी उकसावे’ की बीएसएफ की कथित गोलीबारी पर चिंता जताई.

अजीज ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच के द्वीपक्षीय रिश्तों और क्षेत्र की शांति को प्रभावित कर रही है.उन्होंने पाकिस्‍तान की चर्चित अखबार ‘डॉन’ से कहा कि दोनों देशों के डीजीएमओ को फौरन मुलाकात करनी चाहिए और नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के मौजूदा दौर को रोकने के तौर-तरीके पर चर्चा करनी चहिए. ‘पाकिस्तान बैठक के लिए भारत को एक प्रस्ताव भी भेज रहा है.’

अजीज ने याद दिलाया कि दोनों देशों के डीजीएमओ की पिछली बैठक ने नियंत्रण रेखा पर हालात सामान्य करने में मदद की थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक फिर मददगार होगी. उन्होंने भारत के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान अपनी सरहद की तरफ से सुरंग के मार्फत उग्रवादी भेज रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भारत के पास कोई सबूत हैं तो आरोप लगाने के बजाय उसे पाकिस्तान के साथ साझा करना चाहिए. यह प्रतिक्रिया पाकिस्तानी रक्षा सूत्रों के इन दावों के बाद आई कि पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में बीएसएफ की कथित गोलीबारी के चलते दो असैनिक मारे गए.

Next Article

Exit mobile version