सीरिया : वायु प्रतिष्ठान पर कब्जा जमाने की कोशिश में 24 जेहादी मारे गए
बेरुत : सीरिया के राका प्रांत में एक वायु प्रतिष्ठान की रक्षा कर रहे सीरियाई सैनिकों के साथ संघर्ष में कम से कम 24 जेहादी मारे गए और 150 घायल हुए. उत्तरी प्रांत में सरकार के अंतिम ठिकाने तबका बेस पर कब्जा पाने की इस्लामिक स्टेट ग्रुप की कोशिश में यह संघर्ष हुआ. इस जगह […]
बेरुत : सीरिया के राका प्रांत में एक वायु प्रतिष्ठान की रक्षा कर रहे सीरियाई सैनिकों के साथ संघर्ष में कम से कम 24 जेहादी मारे गए और 150 घायल हुए.
उत्तरी प्रांत में सरकार के अंतिम ठिकाने तबका बेस पर कब्जा पाने की इस्लामिक स्टेट ग्रुप की कोशिश में यह संघर्ष हुआ. इस जगह के अलावा बाकी जगहों पर जेहादियों का कब्जा है.