थाइलैंड के सेना प्रमुख ओछा बने प्रधानमंत्री
बैंकाक:तीन माह पहले सैन्य तख्तापलट के साथ सत्ता पर कब्जा जमाने वाले थाइलैंड के सेना प्रमुख जनरल प्रयूथ छान ओछा ने आज देश के प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली. ओछा 22 साल में प्रधानमंत्री पद पर बैठने वाले पहले वर्तमान सेना अधिकारी हैं. जनरल प्रयूथ का सम्राट भूमिबोल अदुल्यादेज ने समर्थन किया है जिन्होंने […]
बैंकाक:तीन माह पहले सैन्य तख्तापलट के साथ सत्ता पर कब्जा जमाने वाले थाइलैंड के सेना प्रमुख जनरल प्रयूथ छान ओछा ने आज देश के प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली.
ओछा 22 साल में प्रधानमंत्री पद पर बैठने वाले पहले वर्तमान सेना अधिकारी हैं. जनरल प्रयूथ का सम्राट भूमिबोल अदुल्यादेज ने समर्थन किया है जिन्होंने उन्हें आज सुबह देश का 29वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया.