इबोला के इलाज के लिए जापान देगा प्रयोगात्मक दवा!
तोक्यो:जानलेवा इबोला वायरस के वैश्विक खतरे से निपटने में मदद करने के लिए जापान अपनी एक कंपनी द्वारा विकसित प्रयोगात्मक दवा देने के लिए तैयार है. मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा, ‘अगर डब्ल्यूएचओ अनुरोध करता है तो हमारा देश दवा निर्माता के सहयोग से यह दवा उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.’ इस […]
तोक्यो:जानलेवा इबोला वायरस के वैश्विक खतरे से निपटने में मदद करने के लिए जापान अपनी एक कंपनी द्वारा विकसित प्रयोगात्मक दवा देने के लिए तैयार है. मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा, ‘अगर डब्ल्यूएचओ अनुरोध करता है तो हमारा देश दवा निर्माता के सहयोग से यह दवा उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.’ इस दवा को हालांकि अभी मंजूरी नहीं मिली है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) अफ्रीका में 14,00 से ज्यादा लोगों की जान लेने और हजारों लोगों को प्रभावित करनेवाली इस बीमरी पर लगाम लगाने के लिए ऐसी दवाओं के उपयोग को लेकर चर्चा कर रहा है, जिन्हें अभी परीक्षण के बाद की मंजूरी नहीं मिली है. इबोला के इलाज के लिए अभी तक कोई भी दवा उपलब्ध नहीं है और डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी को एक वैश्विक जन स्वास्थ्य अपात स्थिति घोषित किया है. इस बीमारी के इलाज के लिए कई दवाओं पर प्रयोग चल रहा है.