नहीं रहा दुनिया का सबसे लंबा आदमी

लंदन: दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति माने जाने वाले 8 फुट 4 इंच लंबे यूक्रेनी किसान की 44 साल की उम्र में मौत हो गयी. यूक्रेन के पोदोलियांत्सी गांव के लियोनिद स्तादनिक की मस्तिष्क रक्तस्राव से रविवार को मौत हो गई. स्तादनिक के पांव 18 इंच के थे जबकि उनकी हथेलियों का व्यास एक फुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 9:04 PM

लंदन: दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति माने जाने वाले 8 फुट 4 इंच लंबे यूक्रेनी किसान की 44 साल की उम्र में मौत हो गयी. यूक्रेन के पोदोलियांत्सी गांव के लियोनिद स्तादनिक की मस्तिष्क रक्तस्राव से रविवार को मौत हो गई. स्तादनिक के पांव 18 इंच के थे जबकि उनकी हथेलियों का व्यास एक फुट से ज्यादा था. सामान्य पलंग उनके लिए बहुत छोटा पड जाता था, इसलिए वह बिलियर्ड टेबल पर सोया करते थे.

मिरर डॉट को डॉट यूके ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह मिजाज से शर्मीले थे. इसलिए उन्होंने कभी गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के लिए अपनी पैमाइश नहीं कराई. एक साक्षात्कार में स्तादनिक ने कहा था, ‘मेरे लिए मेरी लंबाई अभिशाप है, खुदा की सजा है, ना कि कोई ऐसी चीज जिसपर खुश हुआ जाए.’ उन्होंने कहा था, ‘यह जो शोहरत लाएगी उसे मैं नहीं चाहता या मुझे उसकी जरुरत नहीं है.

इसलिए गिनीज बुक में दर्ज होने की मेरी कोई चाहत नहीं है.’ स्तादनिक जब 12 साल के थे तो उनके मस्तिष्क में एक रसोली हो गई. इससे उनके शरीर में लंबाई बढाने वाले हारमोन का स्राव बेहद बढ गया. उनके जीवन में वह भी मोड आया जब हर तीन साल पर उनकी लंबाई में मोटे तौर पर एक फुट का इजाफा होने लगा था.गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स की एक प्रवक्ता के अनुसार स्तादनिक से संपर्क किया गया था, लेकिन ऐसा लगा कि वे ‘बहुत ही शर्मीले व्यक्ति’ हैं. दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति का गिनीज रिकार्ड तुर्की के सुलतान कोसेन के नाम है. फरवरी 2011 में उनकी लंबाई 8 फुट 3 इंच मापी गई थी.

Next Article

Exit mobile version