Advertisement
शरीफ पर हत्या का मामला दर्ज
इसलामाबाद : पाकिस्तान की राजनीतिक संकट में गुरुवार को नया मोड़ आ गया, जब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ धर्मगुरु कादरी के 14 अनुयायियों की हत्या से संबंधित मामले में आरोपी के तौर पर सामना करने के लिए सहमत हो गये. उधर, इमरान खान ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. तीन दिन […]
इसलामाबाद : पाकिस्तान की राजनीतिक संकट में गुरुवार को नया मोड़ आ गया, जब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ धर्मगुरु कादरी के 14 अनुयायियों की हत्या से संबंधित मामले में आरोपी के तौर पर सामना करने के लिए सहमत हो गये. उधर, इमरान खान ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.
तीन दिन में दूसरी बार, पाक सेना के प्रमुख राहिल शरीफ ने पीएम से मुलाकात कर दो हफ्ते से जारी राजनीतिक संकट पर चर्चा की. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के अध्यक्ष खान व पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) प्रमुख कादरी ने बुधवार की रात वार्ता का पांचवां दौर बेनतीजा रहने के बाद आधिकारिक वार्ताकारों से संवाद बंद कर दिया.
इस बीच, सरकार ने दबाव में अपने रुख में नरमी लाते हुए गुरुवार को कादरी की प्रमुख मांग स्वीकार कर ली. सरकार की मंजूरी के बाद, पुलिस ने अदालती आदेश पर कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके भाई शाहबाज शरीफ, प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया.
अब आगे बात नहीं : कादरी ने कहा कि मैं पछतावे के साथ घोषणा करता हूं कि सरकार के साथ हमारी बातचीत नाकाम रही. हम आगे की किसी बातचीत के लिए अब दरवाजे बंद कर देंगे. कादरी ने गुरुवार को क्रांति दिवस बताया. खान ने शरीफ के इस्तीफे की मांग कहा, ‘मैं यहां से छोड़ कर नहीं जाऊंगा. मैं इस राजशाही को स्वीकार नहीं करूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement