अमेरिका ने ईरान पर नये प्रतिबंध लगाये
वाशिंगटन:अमेरिका ने ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के लिए कथित तौर पर सहायता मुहैया करनेवाली कई कंपनियों और लोगों के खिलाफ शुक्रवार को नये प्रतिबंध लगाये. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता सैटलीन हेडेन ने कहा कि अमेरिका एक दीर्घकालीन, व्यापक समाधान की ओर अपने ‘पी 5 प्लस 1’ (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य […]
वाशिंगटन:अमेरिका ने ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के लिए कथित तौर पर सहायता मुहैया करनेवाली कई कंपनियों और लोगों के खिलाफ शुक्रवार को नये प्रतिबंध लगाये.
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता सैटलीन हेडेन ने कहा कि अमेरिका एक दीर्घकालीन, व्यापक समाधान की ओर अपने ‘पी 5 प्लस 1’ (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देश और जर्मनी) के साथ काम को लेकर प्रतिबद्ध है, जो यह भरोसा दिलाता हो कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण उद्देश्यों को लेकर है.
ताजा कार्रवाई और वार्ता के शुरुआत से ही यह संयुक्त कार्रवाई योजना के तहत हमारी प्रतिबद्धताओं के मुताबिक की जा रही है, जो ईरानी कदमों के बदले में कुछ खास प्रतिबंधों में सीमित राहत मुहैया करता है. विदेश विभाग ने चार कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है. इसी तरह वित्त विभाग ने कम से कम 25 लोगों और कंपनियों को काली सूची में डाला है.