Loading election data...

आईएसआईएस की ताकत को खत्म करने के लिए वैश्विक संगठन जरूरी:केरी

वाशिंगटन:आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) के बढते खतरों को देखते हुए अमेरिका ने कहा कि इसकी क्षमता को खत्म किये जाने की जरूरत है. इसके लिए अमेरिका ने वैश्विक संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया है. यह संगठन इराक और सीरिया के एक बहुत बडे हिस्से पर कब्जा कर चुका है तथा इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2014 11:00 AM

वाशिंगटन:आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) के बढते खतरों को देखते हुए अमेरिका ने कहा कि इसकी क्षमता को खत्म किये जाने की जरूरत है. इसके लिए अमेरिका ने वैश्विक संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया है.

यह संगठन इराक और सीरिया के एक बहुत बडे हिस्से पर कब्जा कर चुका है तथा इसके विश्व के अन्य हिस्सों में फैलने का खतरा है.

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखा कि इस बात के सबूत हैं कि यदि इस संगठन को निरंकुश छोड दिया गया तो यह केवल सीरिया और इराक से ही संतुष्ट नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि केवल हवाई हमलों से ही इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) को नहीं हराया जा सकता.

केरी ने लिखा,‘‘विश्व को एक पूर्ण कार्रवाई करने की आवश्यकता है. हमें इराकी बलों और सीरिया के उदार विपक्ष का सहयोग करने की जरुरत है, जो अग्रिम मोचरें पर आईएसआईएस का सामना कर रहे हैं.

हमें आईएसआईएस की क्षमता को खत्म करने की आवश्यकता है. और हमें अपने लोगों की रक्षा के क्रम में अपने खुद के रक्षा तंत्र को मजबूत करने तथा सहयोग की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version