इससे पहले अमेरिकी नेतृत्व इतना महत्वपूर्ण नहीं रहा : ओबामा
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि विश्व में अब से पहले अमेरिकी नेतृत्व इतना अधिक महत्वपूर्ण कभी नहीं रहा और अमेरिका की चीन या रुस से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. ओबामा ने न्यूयार्क में डेमोक्रेटिक पार्टी के धन संग्रहण कार्यक्रम में कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि दुनिया में हमेशा से ही […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि विश्व में अब से पहले अमेरिकी नेतृत्व इतना अधिक महत्वपूर्ण कभी नहीं रहा और अमेरिका की चीन या रुस से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. ओबामा ने न्यूयार्क में डेमोक्रेटिक पार्टी के धन संग्रहण कार्यक्रम में कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि दुनिया में हमेशा से ही अफरातफरी रही है.
अब हम सोशल मीडिया और अपनी चौकसी की वजह से लोगों द्वारा ङोली जा रही कठिनाइयों को बेहतर ढंग से देख पा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि अच्छी खबर यह है कि अमेरिकी नेतृत्व अब से पहले इतना महत्वपूर्ण नहीं रहा है. चीन और रुस कहीं भी अमेरिका के आसपास नहीं हैं.
ओबामा ने हर्ष ध्वनि के बीच कहा, ‘‘मैं कई बार लोगों को कहते हुए सुनता हूं, मैं नहीं जानता कि चीन आगे बढ रहा है. लेकिन मैं आपको बताता हूं कि यदि आप हमें और चीन को देखेंगे, तो मेरा यकीन है कि आप हमें बेहतर पाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह सकते हैं कि रुस अब काफी आक्रामक दिखता है, लेकिन पूछे जाने वाला सवाल यह है कि ‘‘क्या रुस जाने के लिए कहीं लोगों की लंबी कतारें दिखाई देती हैं ?’’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हंसी ठहाकों के बीच कहा, ‘‘मुङो ऐसा नहीं लगता.’’ ओबामा ने स्वीकार किया कि पश्चिम एशिया की तरफ से एक चुनौती है, जिसकी शीतयुद्ध या विश्व युद्ध से तुलना नहीं की जा सकती.उन्होंने रेखांकित किया कि स्थिति वैसी नहीं है जिसका सामना अमेरिका ने शीतयुद्ध के दौरान किया था. ओबामा ने कहा, ‘‘यह ऐसी स्थिति है जिससे हम निपट सकते हैं, क्योंकि हम अमेरिकी हैं.’’