पाकिस्तान:सरकार विरोधी हिंसा जारी,535 लोग घायल
इसलामाबाद : पाकिस्तान में 18 दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता चरम पर है. राजधानी इसलामाबाद में शनिवार की देर रात प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच 15 घंटे के संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गयी. 535 लोग घायल हुए. रविवार को लाहौर से इसलामाबाद लौटते ही प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उच्चस्तरीय बैठक की. मंगलवार […]
इसलामाबाद : पाकिस्तान में 18 दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता चरम पर है. राजधानी इसलामाबाद में शनिवार की देर रात प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच 15 घंटे के संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गयी. 535 लोग घायल हुए. रविवार को लाहौर से इसलामाबाद लौटते ही प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उच्चस्तरीय बैठक की.
मंगलवार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाने की बात कही. सरकार ने विरोधी गुटों से शांतिपूर्ण वार्ता के भी संकेत दिये हैं. वहीं, सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने आंतरिक हालात पर चर्चा के लिए कोर कमांडरों की बैठक बुलायी. चुनाव में धांधली की निष्पक्ष जांच और शरीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इसलाम के प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक के प्रमुख मौलाना ताहिर उल कादरी का सब्र शनिवार रात 9.45 बजे टूट गया.
दोनों नेताओं अपने समर्थकों को प्रधानमंत्री आवास और संसद भवन कूच करने का आदेश दिया. इसके बाद इसलामाबाद रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सरकार ने इसे लोकतंत्र के प्रतीक संसद भवन पर हमला करार दिया है. प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा सेना के हवाले कर दी गयी है.
प्रदर्शनकारियों ने रविवार को भी पाकिस्तानी सत्ता प्रतिष्ठान के केंद्र को घेरे रखा, जहां राष्ट्रपति निवास, नेशनल असेंबली, सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री निवास है. पीटीआइ नेता परवेज खट्टक ने कहा कि जब तक शरीफ इस्तीफा नहीं देते, प्रदर्शन जारी रहेगा. सरकारी सूत्रों के मुताबिक 500 से अधिक घायलों को दो प्रमुख सरकारी संस्थानों पॉलीक्लीनिक और पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाया गया. इस दौरान कई पत्रकार भी घायल हो गये. घटना का कवरेज कर रहे पत्रकारों पर प्रदर्शनकारी और पुलिस दोनों ने कहर बरपाया.
* लाहौर समेत कई शहरों में प्रदर्शन : लाहौर में मशहूर लिबर्टी चौक और माल रोड पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. सियालकोट में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के निवास के बाहर खान समर्थक जमा हो गये और पथराव किया.
* शरीफ फासीवादीरूइमरान खान
पीटीआइ अध्यक्ष इमरान खान ने अंतिम सांस तक संघर्ष करने की ठानी और पाकिस्तानियों से अवैध शासन के खिलाफ बगावत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ह्यमैं अपने लोगों की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए मरने को तैयार हूं. आरोप लगाया कि नवाज शरीफ फासीवादी हैं. उनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.
* जनादेश का सम्मान करें:नवाज शरीफ
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कुछ हजार लोगों को करोड़ों पाकिस्तानी के जनादेश को कुचलने नहीं दिया जायेगा. इससे पहले शरीफ ने इस्तीफा देने से इनकार करते हुए कहा, यह मामूली तूफान है, जो कुछ दिनों में खत्म हो जायेगा. लोकतंत्र के विरुद्ध साजिश बरदाश्त नहीं की जायेगी.
* हर मायने में भ्रष्ट सरकार:कादरी
धर्मगुरु ताहिर उल कादरी ने कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार करने और अपना कारोबार चलाने के लिए सत्ता में आये हैं. वे हर मायने में भ्रष्ट हैं. वे बस एक बात सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे देश को उसकी संपदा से जिनता वंचित कर सकें, करें. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमरा संघर्ष जारी रहेगा. जनता को हम न्याय दिलवा कर रहेंगे.