100 दिन पर बोले मोदी,जो कदम उठाये उसके परिणाम दिख रहे हैं
टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के 100 दिन पूरे कर लेने के अवसर पर बोले कि हमलोंगो ने जो कदम उठाये उसके परिणाम दिख रहे हैं. मैं राष्ट्रीय राजनीति में नया हूं. लेकिन हमलोगों ने जो कदम उठाये उसके परिणाम अब दिख रहे हैं. मोदी ने कहा कि गुड गवर्नेंस हमारी सरकार की प्राथमिकता […]
टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के 100 दिन पूरे कर लेने के अवसर पर बोले कि हमलोंगो ने जो कदम उठाये उसके परिणाम दिख रहे हैं. मैं राष्ट्रीय राजनीति में नया हूं. लेकिन हमलोगों ने जो कदम उठाये उसके परिणाम अब दिख रहे हैं. मोदी ने कहा कि गुड गवर्नेंस हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
A very big delegation from India has come. I wish you interact with them: PM @narendramodi. https://t.co/fENLUWAFtG
— PMO India (@PMOIndia) September 1, 2014
नरेंद्र मोदी ने यह बात अपनी यात्रा के तीसरे दिन जापानी उद्योगपतियों के बीच कही. मोदी ने कहा कि बहुत दिनों के बादभारतऔर जापान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. इससे दोनों देशों की सरकार के लिए और भी चुनौतियां बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि मेरा संबंध जापान के साथ बहुत पुराना है. मैं दिल से गुजराती हूं. मेरे खून में बिजनेस रहा है. इस लिए व्यापार को बढ़ावा देना मेरी प्राथमिकताओं में है. उन्होंने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने भारत में जापानी बैंकों की अनुमति दी है.
Will begin the day tomorrow with a visit to Taimei Elementary School followed by meetings, address at a Business Luncheon & Tea Ceremony.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2014