100 दिन पर बोले मोदी,जो कदम उठाये उसके परिणाम दिख रहे हैं

टोक्‍यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के 100 दिन पूरे कर लेने के अवसर पर बोले कि हमलोंगो ने जो कदम उठाये उसके परिणाम दिख रहे हैं. मैं राष्‍ट्रीय राजनीति में नया हूं. लेकिन हमलोगों ने जो कदम उठाये उसके परिणाम अब दिख रहे हैं. मोदी ने कहा कि गुड गवर्नेंस हमारी सरकार की प्राथमिकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2014 9:32 AM

टोक्‍यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के 100 दिन पूरे कर लेने के अवसर पर बोले कि हमलोंगो ने जो कदम उठाये उसके परिणाम दिख रहे हैं. मैं राष्‍ट्रीय राजनीति में नया हूं. लेकिन हमलोगों ने जो कदम उठाये उसके परिणाम अब दिख रहे हैं. मोदी ने कहा कि गुड गवर्नेंस हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

नरेंद्र मोदी ने यह बात अपनी यात्रा के तीसरे दिन जापानी उद्योगपतियों के बीच कही. मोदी ने कहा कि बहुत दिनों के बादभारतऔर जापान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. इससे दोनों देशों की सरकार के लिए और भी चुनौतियां बढ़ गयी है. उन्‍होंने कहा कि मेरा संबंध जापान के साथ बहुत पुराना है. मैं दिल से गुजराती हूं. मेरे खून में बिजनेस रहा है. इस लिए व्‍यापार को बढ़ावा देना मेरी प्राथमिकताओं में है. उन्‍होंने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने भारत में जापानी बैंकों की अनुमति दी है.

मेरी सरकार को केवल तीन महीने ही हुए हैं, लेकिन विकास कार्य अभी से प्रगति पर हैं. पिछले दशक हमने बहुत कठिनाइयों में गुजारे हैं. अब खुशी होती है कि विकास दर में वृद्धि आयी है. मोदी ने कहा हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्‍येक राज्‍यों को समान अवसर प्रदान किया जाए.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं भारत में जापान की तर्ज पर स्किल डेवलपमेंट चाहता हूं. पीएमओ में जापान के लिए खास टीम बनाये जाएंगे. यह टीम भारत में जापानी उद्योगपतियों को मदद करेगी.

Next Article

Exit mobile version