टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी जापान यात्रा के चौथे दिन सेक्रेट हार्ट यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वहां के छात्रों को भारतीय संस्कृति से रू-ब-रू कराया. मोदी ने कहा भारत पूरे ब्रह्मांड को अपना परिवार मानता है. भारत में बच्चों को शिक्षा दी जाती है, सुबह सो कर उठने के बाद धरती में पैर रखने से पहले प्रणाम किया जाता है.
भारत के लोग प्रकृति प्रेमी हैं. प्रकृति से प्रेम हमारी संस्कृति रही है. छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और जापान दोनों लोकतांत्रिक देश है. दोनों देशों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. साथ मिलकर काम करने से हम विकास के नये आयाम गढ़ सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में महिला शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाता है. हर निर्णायक मंडली में महिलाओं की भूमिका होती है.