इसलामाबाद: पाकिस्तानी हैकरों के एक समूह ने देश में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के समर्थन में सेना सहित कई सरकारी पोर्टलों को अस्थायी रुप से ठप कर दिया और 23,000 से अधिक बैंक रिकार्ड लीक कर दिए.
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक समूह ने बीती रात दो दर्जन से अधिक सरकारी वेबसाइटों को हैक कर लिया. समूह ने एक जिप फाइल भी लीक कर दी जिसमें 23,000 से अधिक बैंक रिकार्ड थे जो कथित तौर पर सरकार से जुडे थे. समूह ने कई ऑनलाइन संदेशों में कहा है कि उसने ऐसा राजनीतिक कारगों से किया है.