इबोला से प्रभावित लाइबेरिया में नर्सें हडताल पर
मोनरोविआ: लाइबेरिया में अपनी मांगों को लेकर वहां के सबसे बडे अस्पताल की नर्सें हड़ताल पर चली गयीं हैं. नर्सों ने अच्छी तनख्वाह और जानलेवा इबोला महामारी से बचाव के लिए बेहतर उपकरणों की मांग है. बताते चलें कि लाइबेरिया इबोला से प्रभावित देश है और पश्चिम अफ्रीकी देश में सैकडों लोगों की मौत हो […]
मोनरोविआ: लाइबेरिया में अपनी मांगों को लेकर वहां के सबसे बडे अस्पताल की नर्सें हड़ताल पर चली गयीं हैं. नर्सों ने अच्छी तनख्वाह और जानलेवा इबोला महामारी से बचाव के लिए बेहतर उपकरणों की मांग है. बताते चलें कि लाइबेरिया इबोला से प्रभावित देश है और पश्चिम अफ्रीकी देश में सैकडों लोगों की मौत हो गई है.
मोनरोविआ के जॉन एफ कैनेडी अस्पताल की हडताली नर्सों के प्रवक्ता जॉन तुगबेह ने कहा कि नर्सें तब तक काम पर नहीं लौटेंगी जब तक कि उन्हें व्यक्तिगत सुरक्षा प्रणाली की आपूर्ति नहीं कर दी जाती.
उन्होंने कहा, इबोला के सामने आने के वक्त से हमारे पास काम करने के लिए किसी तरह के कोई सुरक्षा उपकरण नहीं हैं. नतीजतन, कई डॉक्टरों को संक्रमण हो गया है. जब तक हमें सुरक्षा प्रणाली नहीं मिल जाती तब तक हम घरों में ही रहेंगे. इबोला संक्रमित शरीर के संपर्क में आने से दूसरे व्यक्ति में फैल जाता है. इससे इस साल के शुरु से अब तक चार देशों में 1500 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले लाइबेरिया में ही करीब 700 लोगों की मौत हुई है.