17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्ट बैंक भूमि पर इस्राइल के कब्जे की घोषणा बनी संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की चिंता

संयुक्त राष्ट्र:इस्राइल द्वारा बेथलहम में करीब 1,000 एकड़ भूमि को अपने अधिकार वाली भूमि घोषित किए जाने की योजना के मामले में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि इतने बडे भूभाग पर कब्जा जमाने की योजना भविष्य में होने वाले समझौतों की गतिविधियों में जोखिम पैदा कर […]

संयुक्त राष्ट्र:इस्राइल द्वारा बेथलहम में करीब 1,000 एकड़ भूमि को अपने अधिकार वाली भूमि घोषित किए जाने की योजना के मामले में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि इतने बडे भूभाग पर कब्जा जमाने की योजना भविष्य में होने वाले समझौतों की गतिविधियों में जोखिम पैदा कर सकता है.

साथ ही उन्होंने फलस्तीन के साथ दोनों देशों के विवाद पर हल तलाशने की दिशा में इस कब्जे को गैरकानूनी और प्रतिकूल करार दिया है.
कई मौकों पर संयुक्त राष्ट्र ने बार बार ऐसी गतिविधिययों को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत गैरकानूनी करार दिया है और दोनों देशों के लिए विवाद का हल तलाशने की दिशा में इसे रुकावट पैदा करने वाला बताया है.
महासचिव ने इस्राइली अधिकारियों द्वारा वेस्ट बैंक इलाके के बेथलहम में स्थित इस तथाकथित 1,000 एकड भूमि को अपने अधिकार वाली भूमि घोषित किए जाने को लेकर आगाह किया है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने समझौते के प्रयास से परहेज करने पर इस्राइल पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अवहेलना’’ करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने इस्राइल से आग्रह किया है कि वह अंतराष्ट्रीय कानून के तहत और ‘क्वार्टेट रोड मैप’ के तहत अपनी निष्ठा दिखाने के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाए.
‘क्वार्टेट रोड मैप’ योजना को इस्राइल और फलस्तीन के बीच शांति और सुरक्षित सीमाओं के अंदर रहने के लिए बनाया गया था.
बान सहित वरिष्ठ संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने बार बार दोनों पक्षों से आग्रह किया है कि वे इन मुद्दों पर बुद्धिमानी बरतें और ऐसी गतिविधियों से परहेज करें जिनसे अंतत: शांति समझौतों पर पहुंचने की उम्मीदें धूमिल पडती हैं.
इस्राइली सेना के मुताबिक, यह कदम एक राजनीतिक निर्णय है जिसे जून में तीन इस्राइली किशोरों के इसी इलाके में अगवा किए जाने के बाद लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें