टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान यात्रा के चौथे दिन जापानी उद्योगपतियों के कार्यक्रम में कहा कि भारत में रेडटैप नहीं बल्कि रेड कार्पेट है. हमने बहुत से नियम उदार बनाए हैं. उन्होंने जापान के कारोबारियों को भारत में आने का न्योता दिया. आइए भारत में निवेश कीजिए. यही एक जगह है जहां अपको लोकतंत्र मिलेगा.
जापान में स्टॉक एक्सचेंज के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने कहा कि जापान भारत की ओर देखने की मूड में है. दोंनो देशों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. मोदी ने कहा जापान को व्यापार के लिए भारत के जैसा अनुकूल देश नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि जापान का भारत के साथ मिलकर आगे बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने लोगों के सामने मेक इन इंडिया का नारा दिया है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और जापान एक दूसरे के बिना अधूरे हैं.