पाकिस्तान संकट: सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत तेज

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के खत्म होने की संभावना अब प्रबल होती दिख रही है क्योंकि सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत के जरिए समाधान निकालने के प्रयासों ने गति पकड ली है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ एवं मौलाना ताहिर उल कादरी की पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) तथा सरकार के बीच कल देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 9:53 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के खत्म होने की संभावना अब प्रबल होती दिख रही है क्योंकि सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत के जरिए समाधान निकालने के प्रयासों ने गति पकड ली है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ एवं मौलाना ताहिर उल कादरी की पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) तथा सरकार के बीच कल देर रात बातचीत हुई. प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच दो अलग अलग बैठकें हुईं.

पहली बैठक सरकार की समिति और तहरीक-ए-इंसाफ के बीच हुई. दूसरी बैठक में सरकारी समिति, पीएटी और विपक्षी दलों की ‘जिरगा’ ने हिस्सा लिया. इस जिरगा की अध्यक्षता जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराजुल हक कर रहे हैं. बातचीत किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकीं, हालांकि दोनों पक्षों के नेताओं ने कहा कि वार्ता के कुछ सकारात्मक नतीजे रहे हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता और विपक्षी ‘जिरगा’ के सदस्य रहमान मलिक ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ”काफी लंबा दिन रहा. सरकार और इमरान खान, कादरी के बीच गतिरोध खत्म हो चुका है.

वे बातचीत कर रहे हैं जो संकट का समाधान करने में मददगार होगी.” सरकार, पीएटी और विपक्षी दलों के बीच बैठक के बाद योजना एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल ने कहा, ”मुलाकात में हमने बातचीत जारी रखने और संवाद के जरिए मामले का समाधान निकालने पर सहमति जताई है. हमने किसी फैसले पर पहुंचने तक किसी भी घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं करने का निर्णय लिया है क्योंकि इससे बातचीत की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है.” तहरीक-ए-इंसाफ के नेता असद उमर और आरिफ अलवी ने कहा कि बातचीत से कुछ ठोस नहीं निकला है, हालांकि इन दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि जल्द ही किसी सकारात्मक नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. सिराजुल हक ने यहां आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की और उन्हें बातचीत की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version