सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह भारत की पांच दिनी यात्रा पर

सिंगापुर: द्विपक्षीय संबंधों को बढाने के मद्देनजर सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग आज से भारत की पांच दिन की यात्रा पर हैं. इस दौरान गोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक प्रमुखों और उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गोह अपनी 7 से 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2014 3:40 PM

सिंगापुर: द्विपक्षीय संबंधों को बढाने के मद्देनजर सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग आज से भारत की पांच दिन की यात्रा पर हैं. इस दौरान गोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक प्रमुखों और उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे.

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गोह अपनी 7 से 11 सितंबर की यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रमुख राजनीतिक हस्तियों से मिलेंगे.
नयी दिल्ली में गोह अपनी यात्रा के दौरान भारत के वित्त, रक्षा एवं कार्पोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली, सत्ताधारी दल भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मिलेंगे.
गोह शीर्ष उद्योगपतियों के साथ-साथ अपने पुराने मित्रों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ भाजपा नेता एल के अडवाणी से भी मुलाकात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version