ब्रिटेन के शाही परिवार में आने वाला है नन्‍हा मेहमान

लंदन: ब्रिटेन के शाही परिवार में एक बार फिर से खुशियां आने वाली हैं. खबरों के मुताबिक ब्रिटेन के युवराज प्रिंस विलियम की पत्‍नी और डचेज ऑफ कैंब्रिज केट मिडल्टन दुबारा गर्भवती हैं. केट ने पिछले साल जुलाई के महीने में भावी युवराज जॉर्ज को जन्‍म दिया था. अब वह दूसरी बार गर्भवती हैं. कैम्ब्रिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 10:46 AM

लंदन: ब्रिटेन के शाही परिवार में एक बार फिर से खुशियां आने वाली हैं. खबरों के मुताबिक ब्रिटेन के युवराज प्रिंस विलियम की पत्‍नी और डचेज ऑफ कैंब्रिज केट मिडल्टन दुबारा गर्भवती हैं. केट ने पिछले साल जुलाई के महीने में भावी युवराज जॉर्ज को जन्‍म दिया था. अब वह दूसरी बार गर्भवती हैं.

कैम्ब्रिज ड्यूक प्रिंस विलियम और डचेज केट मिडिल्‍टन की ओर से क्लारेंस हाउस के एक बयान में इस बात की पुष्टि की. इस खबर से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और दोनों परिवारों के सदस्य काफी प्रसन्न हैं.

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया कि वह इस खुशखबरी से प्रसन्न हैं कि केट और प्रिंस विलियम के घर एक और नन्हा मेहमान आने वाला है.

क्लारेंस हाउस ने कहा, ‘महामहिम ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज यह घोषणा करने में बेहद खुश हैं कि डचेज ऑफ कैम्ब्रिज दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं

Next Article

Exit mobile version