13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के जल आतंकवाद से पाक में बाढ़ः हाफिज

इस्लामाबाद : एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ से निबटने केलिए पाकिस्तान से सहयोग की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आतंकी संगठनजमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने पाकिस्तान में आयी बाढ़ के लिए भारतको जिम्मेवार बताया है. उसने आरोप लगाया कि भारत के बिना चेतावनी के पानीछोड़ने के कारण पाकिस्तान […]

इस्लामाबाद : एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ से निबटने केलिए पाकिस्तान से सहयोग की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आतंकी संगठनजमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने पाकिस्तान में आयी बाढ़ के लिए भारतको जिम्मेवार बताया है. उसने आरोप लगाया कि भारत के बिना चेतावनी के पानीछोड़ने के कारण पाकिस्तान के कई हिस्सों में भीषण बाढ़ आ गयी है.

उसनेइसे भारत का जल आतंकवाद करार दिया. उसने आरोप लगाया कि भारत ने ऐसा इसलिएकिया ताकि पाकिस्तान को नुकसान उठाना पड़े. सईद ने भारत की ओर सेपाकिस्तान को बाढ़ से निबटने के लिए की गयी पेशकश को धोखा बताया. वहीं,

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को मदद की पेशकश के लिएधन्यवाद दिया है.आतंकी सईद ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पेशकशपाकिस्तान के साथ छलावा है. ऐसा करके वह पाकिस्तानियों का दिल जितनाचाहते हैं. उसने कहा कि मोदी बाढ़ प्रभावित कश्मीरियों की मदद करने मेंविफल रहे हैं.सईद ने कहा कि भारत ने अवैध बांध बना कर नदियों के पानी की दिशापाकिस्तान की तरफ मोड दी है.
ऐसा करके वह पाकिस्तान को आर्थिक नुकसानपहुंचाना चाहता है. उसने कहा कि यह पाकिस्तान पर युद्ध थोपने जैसा है.उसने कहा कि इसे तुरंत रोका जाये.वहीं, नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आयी बाढ़ के लिएमोदी की पेशकश का धन्यवाद करते हुए मोदी के पत्र के जवाब में कहा है किआपदा की हालत में इस तरह की एकता बहुमूल्य है. क्षेत्र में शांति औरविकास के एजेंडे में आपदा प्रबंधन संबंधी मामले में परस्पर सहयोग कोशामिल करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें