पाक में राजनीतिक संकट का असर भारत-पाक रिश्ते पर पड़ेगा
वाशिंगटन: पाकिस्तान में राजनीतिक उथप- पुथल का असर भारत के रिश्तों के साथ पड़ सकता है. क्योंकि पाकिस्तानी सेना पहले से कहीं ज्यादा देश की विदेश नीति पर नियंत्रण हासिल कर रही है. अमेरिकी कांग्रेस की एक ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गई हैं. पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति’ पर आई स्वतंत्र कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस […]
वाशिंगटन: पाकिस्तान में राजनीतिक उथप- पुथल का असर भारत के रिश्तों के साथ पड़ सकता है. क्योंकि पाकिस्तानी सेना पहले से कहीं ज्यादा देश की विदेश नीति पर नियंत्रण हासिल कर रही है. अमेरिकी कांग्रेस की एक ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गई हैं.
पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति’ पर आई स्वतंत्र कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस :सीआरएस: की रिपोर्ट में कहा गया है ,‘‘ पाकिस्तानी सेना ज्यादा खुले तौर पर और सीधे देश की विदेश और रक्षा नीति पर नियंत्रण कर रही है. इससे बाद अफगानिस्तान में भारत का प्रभाव कम करने के लिए पाकिस्तान की नीति वहां स्थानांतरित हो सकती है. ’’ सीआरएस में दक्षिण एशियाई मामलों के विशेषज्ञ एलन क्रॉनस्टड द्वारा लिखी गई इस रपट में कहा गया है, ‘‘ यह भारत पाकिस्तान संबंधों को सुधारने के लक्ष्य में नई चुनौतियां को पेश कर सकता है और दक्षिण एशिया में प्रभावी क्षेत्रीय सहयोग और वाणिज्य की उम्मीदों पर असर डाल सकता है.’’
इसमें कहा गया है कि हालांकि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान के नेतृत्व में हो रहा प्रदर्शन कम हुआ है लेकिन निश्चित तौर पर भारत-पाकिस्तान संबंधों पर इसका विपरित असर पडेगा, क्योंकि पाकिस्तानी सेना, पहले से कहीं अधिक नियंत्रण कर रही है.मौजूदा राजनीतिक स्थिति ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कमजोर किया है और लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार को किसी तरह हटाने का परिणाम पाकिस्तान पर प्रतिबंधों की वजह बन सकता है.