13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक के लिए खतरा है आइएसआइएल: व्‍हाइट हाउस

वाशिंगटन: अमेरिका का कहना है कि इराक और सीरिया में सक्रिय आइएसआइएल के कारण इराक के अस्तित्व को खतरे का सामना करना पड सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि इराक में नयी सरकार यदि देश को एकीकृत करने में विफल रहती है तो यह पूरे देश के लिए खतरा बन जाएगा. कल व्‍हाइट हाउस के […]

वाशिंगटन: अमेरिका का कहना है कि इराक और सीरिया में सक्रिय आइएसआइएल के कारण इराक के अस्तित्व को खतरे का सामना करना पड सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि इराक में नयी सरकार यदि देश को एकीकृत करने में विफल रहती है तो यह पूरे देश के लिए खतरा बन जाएगा.

कल व्‍हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि आइएसआइएल के कारण इराक अपने अस्तित्व की लडाई लड रहा है. यदि वे इराकी सरकार को एकीकृत करने में विफल रहते हैं तो इससे देश को खतरे का सामना करना पड सकता है. यह सरकार और पूरे देश को हानि पहुंचा सकता है.’

अर्नेस्ट ने कहा, यह स्पष्ट है कि इराक के राजनीतिक नेताओं के हित को देखते हुए उन्हें एकसाथ मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अमेरिकी हितों को ‘नि:संदेह आईएसआईएल की ओर से सीधा खतरा है.’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी सेना के हस्तक्षेप के बगैर एरबिल में आइएसआइएल के लडाकों के बढते खतरे के कारण वहां के वाणिज्य दूतावास में कार्यरत अमेरिकियों के लिए जबर्दस्त खतरा पैदा हो गया था. यह निश्चित रुप से ऐसा था जिसपर हमें चिंतित होने की आवश्यकता थी’.

उन्होंने कहा, ‘यह अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है क्योंकि आइएसआइएल इराक और सीरिया के बीच कोई स्पष्ट सीमा नहीं होने के कारण वहां के अपने सुरक्षित ठिकानों से अभियान चला रहा है.’उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिकों को इस बात पर आश्वस्त होना चाहिए कि उनकी सरकार इन मसलों पर अच्छा खासा समय और संसाधन लगा रही है और अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर तौर तरीके अपना रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें