मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारी कर रहा है अमेरिका

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारी अमेरिका ने शुरु कर दिया है. इसके लिए कई लोगों को तैयार किया जा रहा है. न्यूयॉर्क में आगामी 28 सितंबर को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम की मेजबानी मिस अमेरिका-2014 नीना दावुलूरी और भारतीय मूल के एक मशहूर न्यूज ऐंकर करेंगे. नीना (25) मिस अमेरिका-2014 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:19 AM

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारी अमेरिका ने शुरु कर दिया है. इसके लिए कई लोगों को तैयार किया जा रहा है. न्यूयॉर्क में आगामी 28 सितंबर को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम की मेजबानी मिस अमेरिका-2014 नीना दावुलूरी और भारतीय मूल के एक मशहूर न्यूज ऐंकर करेंगे.

नीना (25) मिस अमेरिका-2014 हैं, जबकि 40 वर्षीय हरि श्रीनिवासन पीबीएस न्यूज के साथ जुडे हुए मशहूर ऐंकर हैं.माना जा रहा है कि आगामी 28 सितंबर को मोदी के स्वागत समारोह में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डेन में 20,000 से अधिक भारतीय अमेरिकी शामिल होंगे। इसे अमेरिका में किसी भी शासनाध्यक्ष का अब तक का सबसे बडा स्वागत समारोह कहा जा रहा है.
इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन (आईएसीएफ) के प्रवक्ता आनंद शाह ने कहा, ‘‘दुनिया के सबसे महान लोकतंत्र के लोग दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के नेता को सुनने के लिए बेकरार हैं.’’ आईएसीएफ को 400 से अधिक भारतीय अमेरिकी संगठनों का समर्थन हासिल है. शाह ने कहा कि मोदी के सार्वजनिक स्वागत समारोह को लेकर भारतीय अमेरिकियों में काफी उत्साह है.

Next Article

Exit mobile version