13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”ब्‍लेड रनर” पिस्टोरियस प्रेमिका रीवा के गैरइरादतन हत्‍या का दोषी

ब्लेड रनर के रूप में मशहूर दक्षिण अफ्रीकी धावक ऑस्कर पिस्टोरियस को वहां की अदालत ने अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया. जज थोकोसाइल मासीपा ने पिस्‍टोरियस को हथियार रखने और कुछ अन्‍य आरोपों से बरी कर दिया. पिस्टोरियस ने रीवा पर 2013 में वेलेंटाइन डे के दिन […]

ब्लेड रनर के रूप में मशहूर दक्षिण अफ्रीकी धावक ऑस्कर पिस्टोरियस को वहां की अदालत ने अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया. जज थोकोसाइल मासीपा ने पिस्‍टोरियस को हथियार रखने और कुछ अन्‍य आरोपों से बरी कर दिया. पिस्टोरियस ने रीवा पर 2013 में वेलेंटाइन डे के दिन तीन गोलियां चला दी, जिससे उनकी मौत हो गयी थी. हालांकि पिस्टोरियस से अदालत को कहा था किउसने किसी घुसपैठिये के संदेह में गोली चलायी थी और अपनी प्रेमिका को मारने का उनका कोई इरादा नहीं था.

गुरुवार को कोर्ट ने पिस्टोरियस को इरादतन हत्या के आरोप से मुक्त कर दिया था. कोर्ट के इस संभावित फैसले पर पूरी दुनिया की नजरें लगी थीं, हालांकि अभी सजा का एलान नहीं हुआ है. माडलिंग की दुनिया की उभरती स्टार रीवा स्टीनकैंप कम ही समय में दुनिया की चर्चित हस्ती बन गयी थी. चर्चित पत्रिका एफएचएम ने उन्हें दुनिया के 100 सर्वाधिक सेक्सी महिलाओं की सूची में शामिल किया था.

लॉ ग्रेजुएट रीवा माडलिंग वर्ल्ड की अपनी ग्लैमरस पहचान से अलग एक गंभीर शख्सियत थी, जो भविष्य में बीबीसी में काम करने वाली अपनी दोस्त केरी स्मिथ के साथ एक लॉ फॉर्म खोल कर पीडि़त महिलाओं की कानूनी मदद करना चाहती थी. रीवा स्टीनकैंप मॉडलिंग व टीवी शो की तेजी से उभरती स्टार थी. उनका अंतिम टीवी शो ट्रांजिक आइलैंड ऑफ ट्रेजर था. 19 अगस्त 1983 को जन्मी रीवा के पिता बेरी स्टीनकैंप एक हॉर्स ट्रेनर थे. रीवा जन्म बेरी की दूसरी पत्नी जून से हुआ था. रीवा की मां जून मूलत: इंग्लैंड की थीं.

केप टाउन में जन्मी रीवा का परिवार बाद के दिनों में पोर्ट एलिजाबेथ चला गया. वहीं उन्होंने नेल्सन मंडेला मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री ली. उनकी हत्या के बाद उनकी करीबी मित्र ने मीडिया को बताया था कि लॉ की पढ़ाई के अंतिम वर्ष में वह घुड़सवारी के दौरान घायल हो गयी थीं. इस कारण उन्हें दो महीने बेड पर रहना पड़ा था. बाद में वह जोहान्सबर्ग चली गयीं, जहां उनका रुख माडलिंग की ओर हुआ. अपने माडलिंग कैरियर में उन्होंने फोटोग्राफर मार्क वेस्ट के साथ काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें