29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह के मामले में भारत पूरी दुनिया में दूसरे स्‍थान पर

संयुक्त राष्ट्र: बाल विवाह के मामले में भारत विश्‍व के सभी देशों में दूसरे स्‍थान पर है जबकि बांग्लादेश शीर्ष स्‍थान पर है. भारत में 2002 से 2012 के बीच पांच साल से कम उम्र के अपंजीकृत बच्चों की सबसे ज्यादा संख्या थी. सबसे अधिक बाल विवाह के मामले में भारत दूसरे स्थान पर रहा, […]

संयुक्त राष्ट्र: बाल विवाह के मामले में भारत विश्‍व के सभी देशों में दूसरे स्‍थान पर है जबकि बांग्लादेश शीर्ष स्‍थान पर है. भारत में 2002 से 2012 के बीच पांच साल से कम उम्र के अपंजीकृत बच्चों की सबसे ज्यादा संख्या थी. सबसे अधिक बाल विवाह के मामले में भारत दूसरे स्थान पर रहा, इसका अध्‍ययन संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में टीकाकरण का दायरा बढाने और लिंग आधारित चयन को रोकने की जरुरत बतायी गयी है.

संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी यूनिसेफ की रिपोर्ट ‘इंप्रूविंग चिल्ड्रेन्स लाइव्स, ट्रांसफार्मिंग द फ्यूचर-25 इयर ऑफ चाइल्ड राइट्स इन साउथ एशिया’ में एक खास समयावधि में उन महत्वपूर्ण मुद्दों का आकलन किया गया है. जिसने क्षेत्र में बच्चों की जिंदगी को सीधे तौर पर प्रभावित किया.

7.1 करोड के साथ भारत में 2000-2012 के बीच पांच साल से कम उम्र के सबसे ज्यादा मौजूद बच्चों का पंजीकरण नहीं हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया में 2000 के बाद से जन्म पंजीकरण स्तर बढा है लेकिन प्रगति काफी धीमी है.

अफगानिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव के साथ भारत में जन्म पंजीकरण में महत्वपूर्ण इजाफा हुआ है. लेकिन क्षेत्र में करीब 10 करोड बच्चों का पंजीकरण अभी तक नहीं हो पाया है.

भारत में गरीब और अमीर परिवारों के बीच सबसे बडी असमानता है. अमीरों की तुलना में गरीब परिवार के बच्चों का पंजीकरण तीन गुणा कम होगा.

पंजीकरण में धर्म भी एक भूमिका अदा करता है क्योंकि भारत में मुस्लिमों में जन्म पंजीकरण केवल 39 प्रतिशत है. इसके बाद हिंदू का 40 प्रतिशत जबकि जैनों का 87 प्रतिशत है जो शीर्ष पर है.

बाल विवाह की शीर्ष दर बांग्लादेश में है, जहां तीन लडकियों में से दो की शादी 18 साल से पहले हो जाती है, इसके बाद भारत, नेपाल और अफगानिस्तान का नंबर है.

दक्षिण एशिया में सारी लडकियों में से आधी की 18 साल से पहले शादी हो जाती है. पांच में से एक लडकी की 15 साल से पहले ही शादी हो जाती है. ये दुनिया में सर्वोच्च दर है.

भारत में 2005-2013 के बीच 43 प्रतिशत महिलाओं की शादी 18 साल की उम्र तक हो जाती है. 10 वर्ष तक की शिक्षा प्राप्त लडकियों की तुलना में जिन लडकियों को शिक्षा नहीं मिली है उनकी शादी होने की संभावना 5.5 गुणा ज्यादा रहती है.

रिपोर्ट कहता है कि लिंग-भेदभाव आधारित चयन देश के पश्चिम और उत्तरपश्चिमी हिस्से में ज्यादा व्याप्त है. भारत में बाल लिंगानुपात 0-4 उम्र के बीच 924 था.

टीकाकरण दायरे पर रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया में कुछ देशों खासकर बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल ने 1990 के बाद से महत्वपूर्ण बढत हासिल की है लेकिन अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान में यह दायरा अभी भी काफी कम है.

भारत में 2011 में 0-6 उम्र के बीच लडकों की तुलना में 70 लाख लडकियां कम थी. भारत में धनी परिवारों में जन्म पर लिंगानुपात अधिक है जबकि गरीब परिवारों में उच्च जन्म दर है तथा आधुनिक तकनीक तक कम पहुंच है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें