पाकिस्तानी सेना ने राजनीतिक संकट में शामिल होने से इंकार किया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सेना ने आज उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण देश में पैदा हुयी राजनीतिक उथल-पुथल में सेना शामिल है. सेना के प्रवक्ता आसिम सलीम बाजवा ने कहा, ‘इस्लामाबाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:36 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सेना ने आज उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण देश में पैदा हुयी राजनीतिक उथल-पुथल में सेना शामिल है. सेना के प्रवक्ता आसिम सलीम बाजवा ने कहा, ‘इस्लामाबाद में चल रही राजनीतिक गतिविधि से सेना का कोई वास्ता नहीं है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेना देश में लोकतंत्र की मजबूती की हामी रही है. बाजवा ने कहा कि इमरान खान और मौलाना ताहिर उल कादरी के नेतृत्व में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों से सेना का कोई ताल्लुक नहीं है. ये दोनों नेता पिछले करीब एक महीने से शरीफ के इस्तीफे की मांग करते हुए इस्लामाबाद में अपने समर्थकों के साथ डेरा डाले हुए हैं. सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें उन अफवाहों को लेकर अफसोस है जिनमें कहा गया है कि सेना ने इन प्रदर्शनों की पटकथा लिखी है.’

Next Article

Exit mobile version