जोहांनिसबर्ग : रीवा स्टीनकैंप के परिजनों को ऑस्कर पिस्टोरियस को हत्या के आरोपों से बरी करने के न्यायाधीश के फैसले पर विश्वास नहीं हो रहा है.पिस्टोरियस ने रीवा को गोली मारी थी जिसके बाद उनकी मौत हो गयी थी.
न्यायाधीश थोकोजिले मासिपा के पिस्टोरिस को हत्या का दोषी नहीं पाये जाने और उन्हें गैर हरादतन हत्या के कम गंभीर आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद जून स्टीनकैंप ने अमेरिका के एनबीसी न्यूज ए लिटल से कहा, मुझे नहीं लगता कि यह (फैसला) सही है. जून ने कहा कि उनकी 29 वर्षीय बेटी की मौत डरावनी, पीड़ादायक और भयानक थी.