पाकिस्तान में बाढ से मरने वालों की संख्या 274 तक पहुंची

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण आयी बाढ में कम से कम 274 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 20 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं. पिछले हफ्ते देश के विशाल हिस्से में भारी बारिश हुयी थी और इस वजह से आयी बाढ, बारिश रुकने के बाद भी नियंत्रण से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 4:21 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण आयी बाढ में कम से कम 274 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 20 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं. पिछले हफ्ते देश के विशाल हिस्से में भारी बारिश हुयी थी और इस वजह से आयी बाढ, बारिश रुकने के बाद भी नियंत्रण से बाहर है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रीमा जुबेरी ने एक बयान में कहा कि पंजाब में 194 लोगों की मौत, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 66 लोगों की मौत और गिलगित-बल्तिस्तान क्षेत्र में अन्य 14 की मृत्यु हुयी है. बाढ से 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जिसमें ज्यादातर लोग पंजाब के हैं. मध्य से दक्षिण पंजाब तक चेनाब नदी उफान पर है और उसने बहुत विनाश किया है.

अधिकारियों ने तटबंधों में दरार बनाकर बाढ के पानी का रुख बदल दिया, जिससे मुल्तान शहर महफूज हो गया. इस सप्ताहांत में पंजाब के बाद सिंध के दक्षिणी प्रांत में भी बाढ आने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version