मुस्लिम जगत में आईएस की हिंसा को खत्म करने को लेकर स्पष्टता :ओबामा

वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल कहा है कि इस्लामिक स्टेट द्ववारा की जा रही हिंसा के बीच मुस्लिम जगत में इस्लामिक चरमपंथ को खत्म करने की जरूरत है महसूस की जा रही है. ओबामा की इस बात से इस्लामिक स्टेट द्वारा फैलाई जा रही हिंसा के बीच एक उम्मीद की किरण जागी है. अमेरिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 4:48 PM

वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल कहा है कि इस्लामिक स्टेट द्ववारा की जा रही हिंसा के बीच मुस्लिम जगत में इस्लामिक चरमपंथ को खत्म करने की जरूरत है महसूस की जा रही है. ओबामा की इस बात से इस्लामिक स्टेट द्वारा फैलाई जा रही हिंसा के बीच एक उम्मीद की किरण जागी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल कहा कि आईएसआईएस के खूनखराबे के बीच उम्मीद की किरण यह है कि लंबे समय में पहली बार मुस्लिम जगत में यह स्पष्टता गई है कि इस तरह के इस्लामी चरमपंथ ब्रांड से पूरी तरह दूरी बनाने तथा अंतत: इसे खत्म कर देने की जरूरत है जिसके लिए 21वीं सदी में कोई जगह नहीं है
डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए धन जुटाने के एक कार्यक्रम में ओबामा ने कहा कि आतंकी समूह आईएसआईएस पश्चिम एशिया में सबसे बडा खतरा है. उन्होंने कहा कि आईएसआईएस ने न सिर्फ इराक और सीरिया के एक बडे हिस्से पर कब्जा कर लिया है, बल्कि ऐसी बर्बरता दिखाई है जो आतंकवादियों के मानकों के लिए भी असाधारण है.
राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा मानना यह है कि हमें तय करना होगा कि इन समस्याओं के प्रति किस तरह का नजरिया रखें क्योंकि ये तत्काल दूर होने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुझे जो चीज विश्वास देती है, वह यह है कि हम सही हैं. इससे पहले ओबामा ने टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्रव्यापी संदेश में आईएसआईएस को शक्तिहीन करने और अंतत: नष्ट कर देने का संकल्प लिया था.

Next Article

Exit mobile version