संयुक्त राष्ट्र ने की ब्रिटिश राहत कर्मी डेविड हेन्ज की हत्या की निंदा

संयुक्त राष्ट्र:संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ब्रिटिश राहत कर्मी डेविड हेन्ज की हत्या की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र ने इस हत्या को जघन्य और कायरतापूर्ण बताया. डेविड हेन्ज की हत्या आईएसआईएस के आतंकी द्वारा की गई. कहा है कि इस संगठन को हराया जाना चाहिए तथा उसके द्वारा अपनाई गई हिंसा को उखाड़ फेंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 10:52 AM

संयुक्त राष्ट्र:संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ब्रिटिश राहत कर्मी डेविड हेन्ज की हत्या की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र ने इस हत्या को जघन्य और कायरतापूर्ण बताया. डेविड हेन्ज की हत्या आईएसआईएस के आतंकी द्वारा की गई.

कहा है कि इस संगठन को हराया जाना चाहिए तथा उसके द्वारा अपनाई गई हिंसा को उखाड़ फेंका जाना चाहिए. पंद्रह सदस्यीय परिषद ने एक बयान में कहा, यह अपराध याद दिलाता है कि सीरिया में मानवीय सहायता कर्मियों के लिए हर रोज खतरा बढ रहा है.यह एक बार फिर आईएसआईएल की बर्बरता को दिखाता है, जो हजारों सीरियाई और इराकी लोगों के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार है.
बयान में विवादित क्षेत्रों में सक्रिय राहत कर्मियों का सम्मान करने का आह्वान किया गया और इस बात पर जोर दिया गया किआईएसआईएल को निश्चित तौर पर पराजित करना चाहिए तथा वह जिस असहिष्णुता, हिंसा और घृणा का प्रसार कर रहा है उसे सिरे से खारिज कर दिया जाना चाहिए.

परिषद के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि आईएसआईएस की इस तरह की हिंसक गतिविधियां उन्हें भयभीत नहीं कर सकतीं बल्कि इससे चरमपंथियों के खात्मे के लिए तथा अन्य जिहादी समूहों के खिलाफ समेकित प्रयास को और बल मिलेगा.

परिषद ने आईएस और अलकायदा के सहयोगी समूहों द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों की तत्काल, सुरक्षित और बिना शर्त रिहाई सुनिश्चित करने का आह्वान किया. बयान में सभी देशों से हेन्ज की हत्या की साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के ब्रिटेन के प्रयासों में सक्रियता से सहयोग करने का आग्रह किया गया.

हेन्ज को मार्च 2013 में सीरिया में अगवा कर लिया गया था. शनिवार को आईएस के चरमपंथियों द्वारा उसका सर कलम किए जाने का एक वीडियो जारी किया गया था. इस चरमपंथी समूह ने हालिया महीनों में इराक और सीरिया के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version