मोदी जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में हों शामिल :बान
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून चाहेत हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन शिखर बैठक में शामिल हों. अगले हफ्ते यहां आयोजित एक दिवसीय जलवायु परिवर्तन शिखर बैठक होने वाली है. जिसमें वैश्विक एवं सार्थक जलवायु समझौते के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति तैयार करने के उद्देश्य से तकरीबन 140 शासनाध्यक्ष और राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे. […]
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून चाहेत हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन शिखर बैठक में शामिल हों. अगले हफ्ते यहां आयोजित एक दिवसीय जलवायु परिवर्तन शिखर बैठक होने वाली है. जिसमें वैश्विक एवं सार्थक जलवायु समझौते के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति तैयार करने के उद्देश्य से तकरीबन 140 शासनाध्यक्ष और राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे.
बान ने कहा कि मोदी 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम चर्चा को संबोधित करेंगे, लेकिन वह 23 सितंबर को आयोजित जलवायु परिवर्तन शिखर बैठक में शिरकत नहीं करेंगे. संयुक्त राष्ट्र के 69वें महासभा सत्र के आरंभ से पहले अपनी ब्रीफिंग के दौरान कल यहां पत्रकारों से बातचीत में मून ने कहा कि हालांकि मोदी जलवायु शिखर सम्मेल में शरीक होने में सक्षम नहीं होंगे, मैं सचमुच जलवायु परिवर्तन शिखर बैठक में उनकी भागीदारी चाहता था.
बान ने यह बात तब कही जब उनसे इस पर टिप्पणी करने को कहा गया कि भारत, चीन और रुस के नेता जलवायु परिवर्तन पर शिखर बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि भारत के पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर इस शिखर बैठक में भारत की नुमाइंदगी करेंगे.