अमेरिकी यात्रा के दूसरे दिन मोदी 9/11 मेमोरियल श्रद्धांजलि देने पहुंचे
न्यूयार्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी अमेरिकी यात्रा के दूसरे दिन 9/11 मेमोरियल पहुंचे. 9/11 हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मोदी यहां सफेद कपडों में देखे क्योंकि भारत में ऐसे मौकों पर सफेद कपड़े पहने जाते हैं जबकि अमेरिका में काले कपडे़ पहने जाते हैं. श्रद्धांजलि देने पहुंचे मोदी के चेहेर […]
न्यूयार्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी अमेरिकी यात्रा के दूसरे दिन 9/11 मेमोरियल पहुंचे. 9/11 हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मोदी यहां सफेद कपडों में देखे क्योंकि भारत में ऐसे मौकों पर सफेद कपड़े पहने जाते हैं जबकि अमेरिका में काले कपडे़ पहने जाते हैं.
PM to visit 9/11 Memorial. Watch LIVE. https://t.co/LN7sSTNMnU
— PMO India (@PMOIndia) September 27, 2014
श्रद्धांजलि देने पहुंचे मोदी के चेहेर पर गंभीरता साफ देखी जा सकती थी. मोदी ने हमले में मारे गए यहां हंसमुख परमार सहित कई भारतीयों को भी श्रद्धांजलि दी.
गौरतलब है कि 11 सितंबर 2011 को यहां अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेट सेंटर पर अलकायदा ने आतंकी हमला किया थ. इस हमले में करीब तीन हजार तीन लोग मारे गए थे. हमला अगवा किए गए विमानों से किया था. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से दो विमान टकाराए गए थे. इस हमले के बाद ही अमेरिका ने अलकायदा और के खिलाफ मुहिम छेडी थी और पाकिस्तान में जाकर ओसामा बिन लादेन को को मार गिराया था.