13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी सिखों ने मोदी से पासपोर्ट, वीजा से जुडे मुद्दों के हल की अपील की

न्यूयार्क : अमेरिकी सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समुदाय के , विशेषकर 1980 के दशक में राजनीतिक शरण के लिए आवेदन करने वाले लोगों के सामने वीजा या पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन करते समय आने वाली बाधाएं दूर करने का अनुरोध किया है. 29 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कल प्रधानमंत्री […]

न्यूयार्क : अमेरिकी सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समुदाय के , विशेषकर 1980 के दशक में राजनीतिक शरण के लिए आवेदन करने वाले लोगों के सामने वीजा या पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन करते समय आने वाली बाधाएं दूर करने का अनुरोध किया है.
29 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कल प्रधानमंत्री को दिए गए एक ज्ञापन में कहा, ‘‘भारतीय दूतावास के वीजा देने से इंकार करने या पासपोर्ट का नवीनीकरण ना करने से एनआरआई (अप्रवासी भारतीय) सिख समुदाय खुद को अलग थलग महसूस करता है और लोग अपने परिवार से मिलने और भारत में अपने निवेश की देखरेख करने से वंचित रह जाते हैं क्योंकि उन्होंने पंजाब में उथल पुथल वाले समय में :यहां: राजनीति शरण के लिए आवेदन किया था.’’
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले जे जे सिंह ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री हमारे अनरोध पर ध्यान देंगे.’’ एक घंटे की इस बैठक में सिख समुदाय के कई दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.सिंह ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक दौरा था क्योंकि एनआरआई सिखों का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका आए भारत के किसी प्रधानमंत्री से दशकों बाद मिला. मोदी ने ज्ञापन में उल्लेखित उनके मुद्दों का हल करने की बात कह कर एनआरआई सिख समुदाय में विश्वास और उम्मीद का नवीकरण किया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें